क्विज प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया
1 min read
एसडीएम तथा बीईओ ने उत्साह वर्धन किया

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कालपी/जालौन। मंगलवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत की मौजूदगी तथा उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बी0 आर0 सी0 कार्यालय कालपी के परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारियां देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने कहा कि इसके पूर्व दिनांक 21 सितंबर 2024 को विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6, 7, 8 से तीन बच्चों का चयन किया गया था।
बच्चों के चयन के आधार पर कुल 59 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 128 छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया ।क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत सबसे पहले चरण में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराई गई। जिसमें उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 25 बच्चों का चयन किया गया चयनित 25 बच्चों का दूसरे चरण में साक्षात्कार लिया गया।
साक्षात्कार के आधार पर टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया। टॉप टेन बच्चों में से टॉप 5 बच्चे जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ब्लॉक स्तरीय किवज टॉप 5 बच्चो को पुरस्कार के रूप में माईक्रो स्कोप दिया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में विजय टीम जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को माइक्रो स्कोप, स्टेशनरी किट दी गई।
इसके अतिरिक्त परीक्षा में टॉप 25 बच्चों को स्टेशनरी पुरस्कार स्वरूप दी गई माननीय उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह एव खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री सुनील कुमार राजपूत
द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। इसके अतिरिक्त क्विज में सर्वश्रेष्ठ टीम को भी सम्मानित किया गया सभी बच्चों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में इसके बाद 100 बच्चे भी चयनित कर लिए गए जिन्हें राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह एव खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत, विकासखंड की एआरपी टीम से अरविंद सिंह, श्री हरिओम द्विवेदी, राजकुमार सिंह, मनीष राज एव बी0 आर0 सी0 स्टाफ राजेश कुमार लिपिक मिथुन प्रजापति ब्लॉक समन्वयक, राजीव त्रिपाठी सहायक लेखाकार, शिवम सहायक ऑपरेटर, प्रियश, रेखा, लक्ष्मी उपस्थित रहे।