July 7, 2025

कालपी के सुमित यादव ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में किया प्रतिभाग, नगर का बढ़ाया मान

1 min read
Spread the love

रियलिटी शो में फोन-ए-फ्रेंड के रूप में जवाब देने का मिला मौका

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे

कालपी (जालौन)। के निवासी और लेखपाल पद पर कार्यरत सुमित यादव ने सोमवार को लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में प्रतिभाग कर नगर का नाम रोशन किया। सोमवार को शो की ‘फोन-ए-फ्रेंड’ लाइफलाइन के दौरान उन्हें सवाल का जवाब देने का अवसर मिला, जो कि नगर के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था।

हॉट सीट पर बैठी अनन्या ने किया फोन ए फ्रेंड लाइफलाइन का उपयोग

बेंगलुरु, कर्नाटक की अनन्या विनोद ने शो के ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड में जीतकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। खेल के दौरान, एक सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने ‘फोन-ए-फ्रेंड’ लाइफलाइन का उपयोग किया और अपने मित्र, कालपी निवासी सुमित यादव को कॉल किया। जैसे ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कालपी के सुमित को कॉल किया, कालपी के लोगों के लिए यह गर्व का क्षण बन गया।

सुमित ने कालपीवासियों की ओर से दीं शुभकामनाएं

सुमित यादव ने फोन उठाते ही अमिताभ बच्चन को कालपी के निवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं, जिसे अमिताभ बच्चन ने हर्षित मन से स्वीकार किया। इसके बाद अनन्या ने सवाल और सभी विकल्प पढ़े, जिन पर सुमित ने अपनी राय दी। यह क्षण सुमित यादव और नगर के लोगों के लिए केवल सम्मान का प्रतीक ही नहीं, बल्कि कालपी की प्रतिभा का भी प्रमाण बना।

कालपी की प्रतिभाओं का राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन

सुमित यादव के इस प्रयास ने यह साबित किया कि इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के साथ हम अपने स्थान और संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर गर्व से प्रदर्शित कर सकते हैं। उनके पिता सुरेश कुमार होमगार्ड में कार्यरत हैं और सुमित स्वयं तहसील कालपी में लेखपाल के रूप में सेवा दे रहे हैं।

प्रशासनिक सेवा का सपना

सुमित का सपना यहीं खत्म नहीं होता, उनका लक्ष्य प्रशासनिक अफसर बनना है जिसके लिए वे ड्यूटी के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। उनके इस कदम से कालपी के लोग बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.