भाकापा माले ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
1 min read
भाकापा माले ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

जग दर्पण/मारुति नंदन
उरई (जालौन)। भाकपा माले नेताओं ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
भाकपा माले नेता एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद का. रामसिंह चौधरी, राज्य कमेटी सदस्य एवं जिला. सचिव का. राजीव कुशवाहा, रमेश टेलर, का. हरीशंकर नगर सचिव, का. मलखान सिंह, का. सम्पूर्णानंद, का. रामप्रताप सिंह, गुलशन आदि ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया
कि सीतापुर में हर गांव से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य व पार्टी के सीतापुर जिला सचिव अर्जुन लाल को जिला बदर करने का अन्यायपूर्ण आदेश के बारे में आपका ध्यान आकर्षित करवाना चाहते है।
भाकपा नेताओं ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य सुने जाने के बाद लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।भाकपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभाव से जिला बदर की कार्यवाही वापस लेने की मांग उठाई है।