ग्राम लाडूपुरा में नवरात्रि पर्व पर हो रही पूजा अर्चना
1 min read
ग्राम लाडूपुरा में नवरात्रि पर्व पर हो रही पूजा अर्चना

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)। नवरात्र में पांचवें दिन मां स्कंदमाता का भव्य पूजन ग्राम लाडूपुरा में मंदिर में विराजी आदि शक्ति जगत जननी मां शीतला माता की श्रद्धा भक्ति में भक्तों के तलीन होने से धर्म का वाता वरण बना हुआ है।
सुबह शाम आदिशक्ति स्वरूपा भवानी के जयकारों से गुंजायमान हो रहे पूजा अर्चना एवं आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ रहीं हैं जिसकी वजह से ग्राम लाडूपुरा धर्म में बना हुआ है। इसके साथ देवी मां के भजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अलग अलग स्थानों पर मां शीतला भवानी के दरबार सजे हुए हैं शीतला माता मन्दिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही माता रानी की आरती के समय घंटा घड़ियाल एवं शंक नाथ होने से आसपास का वातावरण धर्म में हो रहा है ग्राम लाडूपुरा की शीतला माता मन्दिर में भव्य मिला लगा हुआ है मन्दिर में सुबह चार बजे से श्रद्धालु एवं महिलाएं जलाभिषेक के लिए उमड़ रही हैं वही आरती पूजा अर्चना के समय श्रद्धालुओं की भीड़ श्रद्धा भाव प्रदर्शित कर रही है।
वही कमेटी अध्यक्ष रोहित शर्मा, सुरेश गुप्ता,सुनील शर्मा, चन्द्रपाल लाडूपुरा, अभय गुर्जर, पुष्पेंद्र पाल सिंटू, राजीव, रागबेन्द्र पाल, प्रदीप पाल, लल्ला भैया परिहार, अमित गुप्ता, सुखराम पाल, सर्वेश गुप्ता, आशू प्रजापत, आदि लोग उपस्थित रहे।