दशम एबं द्वादश की टॉप छात्राओ को दी पांच,पांच हजार रूपये की सम्मान राशि
1 min read
दशम एबं द्वादश की टॉप छात्राओ को दी पांच,पांच हजार रूपये की सम्मान राशि

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी कोंच मे श्री मती रामश्री देवी नगाइच महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष श्री मती प्रभा नगाइच, प्रबंधक कांती पलया, कोषाध्यक्ष डॉ निधि नगाइच पत्नी डा. अभिषेक नगाइच हड्डी रोग विशेषज्ञ झांसी एबं समिति के संचालक शैलेन्द्र नगाइच ढप्पू एल आई सी अभिकर्ता ने दशम एबं द्वादश मे टॉप छात्रा गौरी मिश्रा, एवम् अनुष्का पटेल को
पांच-पांच हजार रूपये की चैक एबं प्रमाण पत्र देकर विधायक मूलचंद निरंजन, सतेन्द्र निरंजन शीलू, शिब प्रसाद निरंजन, संजय अग्रवाल दतिया बाले के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने सयुक्त रूप से छात्राओ को सम्मानित किया एबं समिति के संचालक शैलेन्द्र नगाइच ने कहा की हर वर्ष यह समिति छात्राओ को सम्मानित करेंगी।
इस अबसर पर विद्यालय के विवेक तिवारी, नरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, पंकज बाजपेई, आनंद भरजद्वाज, राजीव राठौर, मनीष अग्रवाल, सुलभ अग्रवाल सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा