July 6, 2025

ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा फर्जी पटटा करने का आरोप

1 min read
Spread the love

जगम्मनपुर के ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे

उरई (जालौन)। तहसील माधौगढ़ क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत जगम्मनपुर के ग्रामीणों ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर ग्राम प्रधान व लेखपाल, कानूनगों पर पैसा लेकर पांच दर्जन लोगों के अबैध पटटा करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए जांच की मांग उठाई है।
ग्राम पंचायत जगम्मनपुर के रहने वाले ग्रामीण रामकुमार, सुरेश कुमार, गिरधारी आदि ने आज कलैक्ट्रैट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि मौजा जगम्मनपुर के गाटा संख्या 159, 180, 161 का संक्रमणीय भूमिधर जिसकों कई वर्षों से वह जोत व बो रहे है जिसे खेती के काम में प्रयोग करते आ रहे है जबकि 01 अगस्त 2024 को प्रधान प्रज्ञादीप गौतम, लेखपाल व कानूनगो की मिली भगत से गांव के ग्रामीणों से एक लाख रुपये प्रति ब्यक्ति से लेकर प्रार्थीगण के खेत में 59 पटटा करवा दिये गये है जिनमें अपात्र लोगों के नाम पटटे जारी किये गये है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों को पटटे दिये गये है सभी के पास पक्के मकान व जमीन है तथा नौकरी भी करते है तथा खेत में खड़ी फसल को पटटे के नाम की गयी है जबकि नक्सा लेखपाल ने अपने दस्तावेजों में तरमीम कर दिया जो परती पीछे है जबकि प्रधान, लेखपाल व कानूनगो आगे की ओर दिखा रहे है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.