त्योहारों पर मिलावटी मिठाई की सूचना पर अधिकारियों ने मारा छापा, सैम्पल जांच के लिए भेजे
1 min read
त्योहारों पर मिलावटी मिठाई की सूचना पर अधिकारियों ने मारा छापा, सैम्पल जांच के लिए भेजे

जग दर्पण/मारुतिनंदन मिश्रा
उरई (जालौन)। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ के आदेशानुसार व जिलाधिकारी महोदय जनपद जालौन के निर्देश के क्रम में नवरात्री/दशहरा त्योहार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों में छापामार कार्यवाही कर नमूना संग्रहित किये गये जिसमे माधौगढ़ में स्थित राठौर किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मूँगफली दाना, माधौगढ़ तहसील के ग्राम शेखपुर में स्थित यादव स्वीट्स प्रो० कोमल सिंह के परिसर से समोसा का नमूना, जालौन तहसील के ग्राम लहचूरा में स्थित मनोज कुमार साहू के परिसर से सरसों का तेल व गेहूँ का आटा, जालौन तहसील के डायमण्ड इण्टरप्राईजेज प्रो० इमरान पुत्र श्री इस्माइल नि० बजरिया जालौन के परिसर से खाद्य पदार्थ केला का नमूना, ओम प्रकाश पुत्र रामबाबू स्थान शंकरपुर के पास स्थित स्थान कछारी चौकी बहादुरपुर से बर्फी, बूँदी, मिल्क केक व खोया का नमूना संग्रहित किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य)- ने बताया कि कुल 09 संग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं तथा जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कन्हैयालाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।