मुस्लिम समाज की बैठक आठ सितम्बर को
1 min read
मुस्लिम समाज की बैठक आठ सितम्बर को

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)। मुस्लिम समाज की जिला स्तरीय एक आवश्यक बैठक उरई कांशीराम कालौनी गेट के बगल में माँ पीताम्बरा गार्डेन मैरिज हॉल उरई में दिनांक 8/10/2024 मंगलवार को सुबह 10 बजे होने जा रही है। जिसमें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रिजवान मंसूरी छोटू टाईगर के निष्कासन पर नराजगी रोष है।
बैठक में सभी मुस्लिम समाज की आवाम से इलतीजा/ गुजारिश है कि सभी मुस्लिम समाज के जिम्मेदार साथी ज्यादा संख्या मे अपने लोगो के साथ शिरकत करे/उपस्थित हो जनपद जालौन के सपा जिलाध्यक्ष के द्वारा विगत दिनों मुस्लिम समाज के युवा नेता रिजवान मंसूरी छोटू टाईगर को पार्टी से निष्कासन कराया गया। इसमें सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर की झूठी रिपोर्ट पर एक जुझारु नौजवान का निष्कासन कराया गया। कहा कि जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश का मुस्लिम समाज समाजवादी विचारधारा से जुड़ा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के सिद्धांत व नीतियों से प्रभावित होकर सपा को वोट देता है।
जबकि सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर अपनी निजी खुन्नस को लेकर मुस्लिम समाज के निष्ठावान, कर्मठ, ईमानदार व पार्टी के प्रति वफादार युवा नेता पर निष्कासन की कार्रवाई कराकर मुस्लिम समाज का अपमान कर रहे है यह जानकारी सलीम मंसूरी पाठकपुरा पूर्व विधान सभा ममहासचिव सपा उरई ने दी है।