ग़ौसुलवरा गयरहवीं शरीफ 15 अक्टूबर को- ग़ौरी
1 min read
ग़ौसुलवरा गयरहवीं शरीफ 15 अक्टूबर को- ग़ौरी

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)।तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर हाफिज अताउल्लाह खां ग़ौरी ने बताया है कि इस्लामी साल के चौथे माह रबीउस्सानी की 11 वीं तारीख को बड़े पीर साहब अब्दुल कादिर जीलानी रज़िआल्लाहु तआला अन्हो का यौमे विलादत जश्न ग़ौसुलवरा ग्यारहवीं शरीफ 15 अक्टूबर दिन मंगल को मनाया जाएगा। कमेटी जलसा गौसे आजम की जानिब से मोहम्मद तसलीम (भूरे) ने बताया है कि पुरानी परंपरा के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी जलसा गौसे आजम बाद नमाज इशां रात 8 बजे से बाजार रामलीला ग्राउंड में मुनअक़िद किया जाएगा।
जिसमे खिताब करने के लिए हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अनफ़ासुल हसन साहब चिश्ती फफूंद शरीफ, शायरे इस्लाम तमाम हुफ़्फ़ाज इकराम व नात ख्वां हजरात शिरकत फ़रमाकर प्रोग्राम को रौनक बख्सेंगे।