ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह मुखिया ने पुलिया को ठीक कराया
1 min read
प्रधान की इस अच्छी पहल पर गाँव वासी खुश

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड के ग्राम कमतरी मे बीते दिनों ध्वस्त हो चुकी पुलिया को अव गाँव के प्रधान राघवेंद्र सिंह मुखिया ने गाँव वालो की मांग पर अस्थाई निर्माण कार्य करा कर पुलिया को लेकर बाधित आवागमन को सुचारु रूप से चालू कराया और अब इस गाँव के अंदर जाने वाली इस पुलिया को गाँव के लोग इस प्रधान की पहल पर खुश नजर आये इस सम्बन्ध मे गाँव के प्रधान राघवेंद्र सिंह मुखिया ने बताया है की गाँव को जाने वाली इस पुलिया को लेकर गाँव के लोग बहुत परेशान थे और गाँव का कोई वाहन न तो अंडर जा पा रहा था और न ही कोई वाहन गाँव से बाहर जा पा रहा था लेकिन अस्थाई कार्य कराकर आवागमन चालू कर वा दिया गया है।