युवक की बाजरे के खेत में मिली लाश से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
1 min read
युवक की बाजरे के खेत में मिली लाश से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
जालौन। घर से बहन के घर जाने के लिए निकाला 30 वर्षीय युवक की बाजरे के खेत में मिली लाश से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
जनपद जालौन के ग्राम शेर पुरा निवासी रविन्द्र सिंह उर्फ कल्लू पुत्र निर्भल सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष मृतक युवक के शरीर से कटा सर व एक हाथ धड़ से मिला गायब
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका जालौन कोतवाली पुलिस जुटी जांच में सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर
पूरा मामला जनपद जालौन के ग्राम शेर पुरा गांव के पास से निकले बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के रिंग रोड के पास खेत का बताया जा रहा।