July 6, 2025

इंडियन बैंक के खाता धारकों के खाते से बिना अनुमति के निकाले गए लाखों रुपये

1 min read
Spread the love

इंडियन बैंक के खाता धारकों के खाते से बिना अनुमति के निकाले गए लाखों रुपये

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे

लाखो रुपये की लगाई गई खातों धारकों को चपत, खाता धारक बैंक में ही बैठ गए धरने पर, की प्रबन्धक व पुलिस को दिया शिकायती पत्र

कोंच(जालौन)- नगर स्थित इंडियन बैंक की मुख्य शाखा से खाता धारकों के बचत खाते से 17 लाख से अधिक रुपये अनुमति के बिना निकल जाने से खाता धारक परेशान है उन्होंने शाखा प्रबंधक एवं पुलिस से शिकायत कर निकाला गया पैसा दिलवाने की मांग की है।

इंडियन बैंक की मुख्य शाखा से कई खाता धारकों के खातों से पैसा निकल जाने से बैंक के सभी खाता धारको में हड़कंप मचा हुआ है खाता धारक संतोष तिवारी का आरोप है कि बीती 28 अगस्त को उनके खाते से 4 लाख 10 हजार रुपये निकाले गए उनकी माँ कृष्णा देवी के खाते से सितंबर माह ने 9 लाख रुपये की निकासी सात बार मे की गई जबकि उन्हें और उनकी माँ इस दौरान बैंक भी नही गए एक अन्य खाता धारक दिनेश चंद्र का कहना है 20 सितंबर को 2 लाख रुपये उनके खाते से उनकी जानकारी के बिना निकाला गया एक अवकाश प्राप्त कर्मचारी के खाते से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाले जाने की भी शिकायत बैंक में दर्ज कराई गई सितंबर माह में ही अभी तक 17 लाख रुपये से अधिक की निकासी के आरोप खाता धारकों द्वारा बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों पर लगाये जा चुके है खातों से पैसा निकाले जाने की जानकारी लगने पर शुक्रवार को कई खाता धारक बैंक पहुचे और अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए वही धरने पर बैठ गए देर शाम तक खाता धारकों को बैंक के अधिकारी समझाते रहे शाखा प्रबंधक अमित (प्रशांत) श्रीवास्तव का कहना है कि वह 10 दिन पूर्व ही स्थानांतरित होकर बैक आये है शिकायत मिली है कि कुछ खाते धारकों के खातों से यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिये पैसा दूसरों के खातों ने चला गया जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी हुई तो जांच शुरू कर दी है जल्द ही पैसे ट्रांसफर होने का पता लगा लिया जाएगा किसी भी कर्मचारी की अगर इसमें भूमिका होगी तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.