July 6, 2025

लखनऊ पुलिस कमिश्नर कैम्प ऑफिस के ठीक सामने रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध काम

1 min read
Spread the love

लखनऊ। राजधानी के वीवीआईपी इलाके में चोरी छिपे कहीं-कहीं पर बिना लाइसेंस लिये ही विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की हरियाणवी शराब शौकीनों के बीच परोसी जा रही। ऐसे में एक तरफ तो अवैध संचालक शौकीनों से पूरा पैसा वसूलता है मगर लाइसेंस न लेने के साथ ही आबकारी विभाग को लाखों का चूना लगाता है।

शनिवार को ऐसे ही एक प्रकरण का खुलासा हुआ जोकि शहर के सपनू मार्ग स्थित पुलिस कमिश्नर कैम्प ऑफिस और गोमती होटल के समीप ही एक रेस्टारेंट में बिना लाइसेंस लिए शराब परोसने का अवैध काम कर रहा था। वहीं इसकी सूचना जैसे ही क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर कीर्ति प्रकाश पांडेय को हुई तो उन्होंने फौरन मामले को डीईओ सुशील कुमार मिश्र के संज्ञान में लाते हुए उनके निर्देश पर मौके पर छापेमारी की एक खास रणनीति बनाई।

इसके बाद घात लगाई क्षेत्रीय आबकारी टीम ने मौके पर दबिश मारा और क्लब अल्फा रेस्टोरेंट से 53 बोतल अंग्रेजी, 46 बीयर व 11 बोतल खुली विदेशी मदिरा, एक नपना बार मीनू कार्ड वहां से बरामद किया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि इनमे से अधिकांश हरियाण ब्रांड की शराब थी। डीईओ लखनऊ जनपद ने इस अवैध कारोबार करने वाले प्रकरण का खुलासा करने पर टीम को लीड कर रहे एक्साइज इंस्पेक्टर कीर्ति प्रकाश सेक्टर 1, विजय इंस्पेक्टर सेक्टर 9, अखिल गुप्ता इंस्पेक्टर सेक्टर 10, नंद किशोर प्रधान सिपाही, योगेंद्र नाथ सिंह प्रधान सिपाही, आबकारी सिपाहियों क्रमश: विवेक आंनद और प्रभात कुमार पांडेय सेक्टर एक का उत्साहवर्धन किया और सभी को अवैध शराब से जुड़ी ऐसी गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.