बाजारखाला पुलिस ने 1 चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
लखनऊ। थाना बाजारखाला पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर चोरी करे वाला एक शाति चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम झूल्लर उर्फ शाहिबे आलम पुत्र शरीफ अहमद निवासी बेदन टोला मुअज्जमनगर अवध किराना स्टोर के सामने वाले गली थाना सआदतगंज है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को मदनलाल शर्मा पुत्र धनिराम शर्मा निवासी सुप्पारौस टिकैतगंज चौकी के पीछे ने घर से मोबाइल, पांव की बिछिया और नाक की कील चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के बाद से पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। जिसे मंगलवार पकड़ने में सफल रही।
