वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार 6 दोपहिया वाहन किया बरामद
1 min read
लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के छह दोपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसमें एक अभियुक्त नगर निगम में संविदा पर सफाई का काम करता है।
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिमी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि राजधानी के पश्चिमी जोन में इधर बाइक चोरी की वारदात में काफी वृद्धि हुई थी। इसी को देखते इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। इसी के तहत ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोर कैफ अंसारी पुत्र स्व. इरशाद अली, साहिल पुत्र गुडड़ू को क्राइम टीम सर्विलांस टीम और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इसके पास से पुलिस को चोरी की कुल छह दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। इनमे से एक वाहन एक घटना में भी इस्तेमाल किया गया है। पूछताछ में पता चला कि शादी विवाह में तंदूर की रोटी व चाऊमीन बनाने का काम करते थे।
अभियुक्त नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मी है। अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की बाइक का इस्तेमाल करके बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में बताया कि नशे की आदी है, जो पैसा कमाते थे उससे उनका पूरा नहीं होता था। इसलिए नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी का काम शुरू कर दिया। एक ही मुहल्ले में रहते थे और साथ-साथ नशा करने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई थी। वाइटनर से नशा करते थे अभी चोरी की बाइक बेच नहीं पाये थे।
