July 8, 2025

पंचम दिवस राम कथा में श्री राम की बाल लीलाओं का श्रवण कर प्रेम मग्न हुए श्रोता

1 min read
Spread the love

पंचम दिवस राम कथा में श्री राम की बाल लीलाओं का श्रवण कर प्रेम मग्न हुए श्रोता

जग दर्पण/ अरुण कुमार दुबे

कोंच (जालौन)। तहसील के ग्राम भेड़ के अंतर्गत आने वाले रबा में चल रही श्री रामकथा में पंचम दिवस भगवान राम की बाल लीलाओं का वर्णन कथा व्यास जगतगुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी के मुख से सुनकर समस्त श्रोता प्रेम मग्न हो गए।

बताते चले तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रबा में चल रही श्री रामकथा एवं श्री राम महायज्ञ में कथा के पांचवें दिन श्री राम के बाल लीलाओं का वर्णन किया गया जिसमें भगवान राम के बाल्यावस्था में की गई क्रीड़ाओं और लीलाओं का वर्णन श्री राम कथा के व्यास जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के द्वारा विस्तार से किया गया। पंचम दिवस पर ग्राम रबा पहुंचे परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद शास्त्री जी महाराज ज्योतिष पीठाधीश्वर बद्रीका धाम जी का ग्राम वासियों एवं शहीद वासियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस शुभ अवसर पर जलशक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्रदेव सिंह, जिलाध्यक्ष जालौन भाजपा श्रीमती उर्विजा दीक्षित, विधायक उरई सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधवगढ़ मूलचंद निरंजन, विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत जिलापंचायत अध्यक्ष जालौन घनश्याम अनुरागी, नगर पालिका अध्यक्ष कोच प्रदीप गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष उरई विजय चौधरी, ब्लॉक प्रमुख नदीगांव डिंपल सिंह, ब्लाक प्रमुख कुठौंद रामू जी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नायक जी सहित कई भाजपा पार्टी के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में राम कथा के प्रेमी और श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं वर्तमान एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने सभी का सादर धन्यवाद किया। इस समय श्री रामकथा पंडाल में हजारों की संख्या में रामकथा प्रेमियों और श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.