एसडीएम ज्योति की अगुवाई मे पेट्रोल पम्पो पर चेकिंग
1 min read
एसडीएम ज्योति की अगुवाई मे पेट्रोल पम्पो पर चेकिंग

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। सोमवार को जिले के डीएम राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर नगर के स्थित कई डीजल और पेट्रोल पम्पो पर जाकर चेकिंग अभियान चला इस अभियान एसडीएम ज्योति सिंह ने पटेल नगर स्थित नासिर फीलिंग पम्प का निरीक्षण किया और कई पम्प से जानकारी हासिल की चेकिंग टीम ने पेट्रोल पम्प पर जाकर पेट्रोल और डीजल की गुणबत्ता की जांच की और कई व्यवस्था पर चेक किया इसके बाद टीम कमला नेहरू बालिका इंटर कालेज के सामने बने नारायण फीलिंग स्टेशन को चेक किया और वहाँ पर सबसे पहले पम्प पर टीम ने पेट्रोल और डीजल की जाँच और शुद्धता की जाँच पड़ताल की और स्टाक रजिस्टर और मशीन से मिलान किया।

इसके बाद टीम ने पम्प पर जनता को दी जाने वाली सुविधाओ को देखा टीम ने शौचालय का भी निरीक्षण किया हवा वाली मशीन को देखा जो चलती हुई मिली यहाँ पर मोहित वर्मा द्वारा पम्प से महत्वपूर्ण जान कारी ली फस्ट एड की व्यवस्था देखी आम जनता को पीने वाली की व्यवस्था मिली टीम नदी गाँव रोड पर गुरु प्रसाद फीलिंग स्टेशन पर चेक किया वहाँ पर टीम को मशीन और रजिस्टर मे मिलान मे अंतर देखने को मिला है।
फ्स्टएड की व्यवस्था मिली हवा एयर की व्यवस्था ठीक ठाक मिली पानी की व्यवस्था भी अच्छी मिली क्वांटिटि ठीक मिली शौचालय की व्यवस्था ठीक मिली घट तोली नही मिली वही टीम ने बंगरा रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर जाकर चेकिंग की और यहाँ पर भी चेकिंग की और यवस्था ओ के वारे मे हर विंदु पर जांच की इस अवसर पर सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी विधिक माप विभाग के निरीक्षक रीबु सिंह एसडीएम के अर्डली सद्दाम अली गुड्डु तुमरा शंकर सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।