दिनेश अग्रवाल खिल्ली वाले गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष चुने गये
1 min read
दिनेश अग्रवाल खिल्ली वाले गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष चुने गये

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। आज गल्ला व्यापारी समिति का चुनाव गल्ला मंडी स्थित कार्यालय मे चुनाव अधिकारी विनोद कुमार सहायक चुनाव अधिकारी राम कुमार और विनय गोयल की देखरेख मे मतदान हुआ जिसमे दिनेश अग्रवाल खिल्ली वाले ने जीत दर्ज की
इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव मे दिनेश अग्रवाल को 92 वोट मिले और उनके विरोधी प्रतीक मिश्रा गोलू को 66 वोट मिले और दिनेश अग्रवाल ने इस अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया इस अवसर पर एसडीएम ज्योति सिंह सी ओ अर्चना सिंह मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार दरोगा भीष्म पाल सिंह मंडी सचिव सोनू अजीम खां संतोष नगाइच आदि मौजूद रहे
बता दे की पूर्व मे उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल मंत्री पद पर रोहन अग्रवाल सह मंत्री पद पर जयप्रकाश मित्तल निरीक्षक पद पर बलराम आदि निर्विरोध चुने लिए गये थे।