कोंच नगर मे किया गया गरवा महोत्सव का आयोजन
1 min read
कोंच नगर मे किया गया गरवा महोत्सव का आयोजन

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कल शाम रायलगार्डन में Events All के बैनर के तहत कोंच नगर के युवाओं द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय भानुपृताप वर्मा, उप जिलाधिकारी महोदया एवं कैलाश मिश्रा तथा पप्पू चौधरी आदि कई लोगों ने इस महोत्सव मे सिरकत की इस महोत्सव मे काफ़ी सारे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं सभी युवा गानों की धुन पर भक्ति भाव मे डूबे दिखे