सडक सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
1 min read
सडक सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, टैंम्पो/टैक्सी एसोसिएशन एवं समाज सेवियों के सहयोग से जिला परिषद चौराहे पर श्री बीर बहादुर सिंह यातायात प्रभारी, श्री सुधीर पाण्डेय अध्यक्ष-टैंम्पो/टैक्सी एसोसिएशन, समाज सेवी श्रीमती गरिमा पाठक, अब्दुल अलीम खान (अलीम सर) द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने हेतु व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया तथा सुरक्षित परिवहन करने हेतु सभी चालकों से अनुरोध किया गया।
इसके उपरान्त परिवहन विभाग, यूपीएसआरटीसी, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग व समाज सेवियों के सहयोग से यूपीएसआरटीसी वर्कशाॅप में चालक व परिचालकों के स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण हेतु शिविर लगाकर चालक व परिचालकों के स्वास्थ्य व नेत्र की जाँच की गयी।
उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार, रामजीत तिवारी, ए0आर0एम0, बीर बहादुर सिंह यातायात प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ0 ताहिर खान, डाॅ0 हाशिम अंसारी, टीपी गौतम, संजय कुमार, सौरभ शाक्य, जितेन्द्र कुमार, हरिश्चन्द्र, सुधीर पाण्डेय अध्यक्ष-टैंम्पो/टैक्सी एसोसिएशन, समाज सेवी श्रीमती गरिमा पाठक, अब्दुल अलीम खान (अलीम सर) उपस्थित रहे।