July 6, 2025

सदर कैंट में देर रात लगी भीषण आग 20 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

1 min read
Spread the love

4 दुकानें जलकर हुई राख, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

लखनऊ। सदर कैंट क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास बेकरी के कंपाउंड में बनी दूकानों में लगी आग देर रात चार दूकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। आग लगने से चार दूकानों का सामान जलकर राख हो गया। आग की भीषण लपटें देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल पहुंचते, तब तक चार दुकान तो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। उक्त दूकानों में कई डीप फ्रीजर और कई फ्रिज एक्टिवा गाड़ी जिसका नंबर (UP32JC6063) जल कर राख हो गई है।
दुकान मालिक को काफी भरी नुकसान हुआ है।

जिसमे एक दुकान जनरल मर्चेंट (राशन) की थी जिससे वहाब अपने परिवार का पालन पोषण करते थे वही एक चाय का होटल अशफाक अली का है। जिससे वो अपने परिवार के लिए रात दिन मेहनत करके अपना व अपने परिवार का पेट पालते थे। अल जायका कैटर्स के मालिक अफजल अहमद का काफी नुकसान हुआ है। कंफेशनरी की दुकान जो शाहनवाज हुसैन की है। ये चारो दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गई है। पांचवी दुकान में भी नुकसान हुआ है। समय के अनुसार उक्त दुकान पर काबू पा लिया गया।

घटना सदर कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी मंडी के पास बेकरी के कंपाउंड में बनी दूकानों की है। पास में रहने वाले लोगो ने बताया आग लगने की घटना करीब 3 बजे के आस पास की है। दुकान मालिकों का कहना है अपने समय से सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर के घर चले गए थे। देर रात अज्ञात कारणों से दूकानों में आग लग गई, देखते ही देखते दूकानों से सटी हुई सभी
दुकान इसकी चपेट में आ गई और धू धू कर जलने के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से चार दुकान तो जल कर राख हो गई।

आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने देखते ही दुकान मालिकों को सूचना दी, सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग की लपटें बढ़ती देख जब तक दमकल कर्मी पहुंचते तब तक चार दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी, इस आग के कारण तीनों दूकानों में रखा हुआ समान सारा जल कर राख हो गया।

दुकानदार के अनुसार बीस लाख से अधिक का माल जलकर खाक हो गया, वही स्थानीय लोग अभी तक अंजान है कि दुकानों में आग किन कारणों कि वजह से लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.