अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोसौंपा
1 min read
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोसौंपा

रिपोर्ट अरुण कुमार दुबे
कोंच/जालौन। अखिल भारतीय व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। मंडल के पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही आतंकी घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञापन में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से आतंकवादियों और उनके समर्थकों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की अपील की।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि ऐसे हमले देश की अखंडता और शांति के लिए गंभीर खतरा हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि शहीदों के परिवारों को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता प्रदान की जाए। उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर उच्च अधिकारियों तक संदेश पहुँचाने का आश्वासन दिया। अखिल भारतीय व्यापार उद्योग मंडल ने स्पष्ट किया कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और ऐसी घटनाओं से देश का मनोबल टूटने वाला नहीं है। इस दौरान मंडल के कई वरिष्ठ सदस्य, व्यापारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।