September 7, 2025

करौली शंकर महादेव धाम: कमलेश कपूर व तरुण सागर ने बाबा के चरणों में लगाई अपनी अर्जी

1 min read
Spread the love

कानपुर: करौली शंकर महादेव धाम में बाबा श्री राधा रमण मिश्र का 140वां पांच दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। 10 फरवरी से 14 फ़रवरी बसंत पंचमी तक इस आयोजन को भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान विश्व के कई शहरों से भक्तों ने बाबा के जन्मोत्सव में भाग लिया। चेक गणराज्य, अमेरिका, नेपाल, हांगकांग, दुबई आदि देशों से भक्त यहां अपनी अर्जी बाबा के चरणों में लगाने पहुंचे थे। पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध गायकों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति के साथ-साथ आश्रम में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आयोजन में मौजूद सभी भक्तों में भक्ति की धारा प्रवाहित हुई। इसी क्रम में विश्राम दिवस पर करौली शंकर महादेव धाम में मुंबई से आए गायक कमलेश कपूर व दिल्ली से आए तरुण सागर ने अपनी हाजरी बाबा के चरणों में लगाई और अपने गीतों से संगीतमय प्रस्तुति दी।

जन्मोत्सव पर इन भजनों को प्रस्तुत किया गया..

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
करौली शंकर महादेव का डमरू
शंकर शंकर महादेव जी
मिला मिला भोले का दरबार मिला शंकर का दरबार मिला
बाबा मेरे करौली वाले जिनके है ठाठ निराले जो देवो के देव महादेव है
महादेवा ओ तेरा डमरू डमरू ओम नमः नमः शिवाय शंभू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.