July 27, 2025

माहे रमजान को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा ने उपजिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

1 min read
Spread the love

माहे रमजान को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा ने उपजिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट अरुण कुमार दुबे

कोंच (जालौन)। मुकद्दस माहे रमजानुल मुबारक 2 मार्च से से शुरू हो रहा जो कि 31 मार्च तक चलेगा। नगर की 20 मस्जिदों के अलाबा कई जगहों पर नमाज़े तराबीह व इफ्तार का एहतमाम किया गया है। इसी को लेकर एक 4 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपल/मुख्यमंत्री के नाम से उपजिलाधिकारी कोंच तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी की जानिब से सौंपा गया। जिसमें मांग की गई बिधुत आपूर्ति 24 घण्टे दी जाए। विशेष कर सेहरी के वक्त सुबह 4 बजे से 6 बजे तक व इफ्तार के शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक विधुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस समय विल्कुल कटौती न की जाए व पानी आपूर्ति की सप्लाई भी इसी समय की जाए।

मस्जिदों, मदरसों के आसपास साफ सफाई चूना आदि की व्यवस्था एवं प्रतिबंधित जानबरों पर रोक। व अलबिदा की छुट्टी जो कि वतर्मान में निरस्त है उसे पुनः बहाल किया जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने बालो में तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी, नायब सदर हाफिज साबिर बरकाती, खजांची मोहम्मद उमर, अशफ़ाक़ उल्ला खान बल्लू, शमसुद्दीन मंसूरी सभासद, अशफ़ाक़ ग़ौरी, हाजी सेठ नासिर, नन्नू कुरैशी, काजी फहीम उद्दीन, सैफ उल्ला खान बटी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.