धनतेरस और दीपावली को लेकर सी ओ और कोतवाल ने देखी व्यवस्था
1 min read
धनतेरस और दीपावली को लेकर सी ओ और कोतवाल ने देखी व्यवस्था
व्यापारी मण्डल से जुड़े लोगो ने बताई समस्याये

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। मंगलवार को कोंच सर्किल की पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों के साथ आने वाले धन तेरस और दीपावली पर्व को लेकर नगर के बाजारों मे जाकर वहाँ की स्थिति और तमाम जानकारी लेकर गस्त किया उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि त्योहारो पर अपनी अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाए साथ ही
आने वाले छोटे बड़े वाहनो को लेकर पार्किंग स्थल एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था पॉइंट चिन्हित करते बात की और त्योहारो पर किसी तरह की समस्या न आये व्यापार मंडल से पदाधिकारी से बातचीत की इस अवसर पर सागर चौकी के प्रभारी अविनाश बर्मा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल खिल्ली वाले चेयरमेन विकार अहमद सिद्दीकी महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल बेदी पहलाद कौशल कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गहोई लला देवगांव वाले रामबाबू निरंजन विशाल गुप्ता बहरे सहित कई लोग मौजूद रहे।