September 5, 2025

22 अक्टूबर मंगल वार निःशुल्क नेत्र कैम्प

1 min read
Spread the love

22 अक्टूबर मंगल वार निःशुल्क नेत्र कैम्प

जग दर्पण/कृष्ण कुमार

कोंच (जालौन)। नगर के एस.एन गुप्ता पब्लिक स्कूल (क्रय विक्रय के सामने) बड़ा मील में 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस कैम्प में सबसे भरोसे मन्द संस्थान सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम नेत्र रोगियों का परीक्षण करेंगी और आवश्यक जाँच व सलाह दी जाएगी यह जानकारी एस.एन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ा मील के मालिक नेत्र शिविर के आयोजक

सुरेश गुप्ता बाबू जी और राहुल गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से दी है उंहोने बताया कि नेत्र रोगी इस निःशुल्क नेत्र का लाभ उठाएं, उन्होंने कहा जिन लोगों के आँखों में मोतियाबिंद होगा उनका ऑपरेशन भी निःशुल्क चित्रकूट में किया जाएगा उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को उसी दिन कोंच से बस द्वारा चित्रकूट निःशुल्क ले जाएगा व वहां पर निःशुल्क ऑपरेशन होने के बाद कोंच वापिस छोड़ दिया जाएगा। आयोजित नेत्र शिविर के बारे में सुरेश गुप्ता बाबू जी ने बताया कि आयोजित नेत्र शिविर के लिए सभी व्यवस्था कर दी गयी है, उनके यहां नेत्र विशेषज्ञों की टीम मरीजों को देखेगी। इसके अलावा सभी पर्चे बड़ा मील परिसर में बनेगें।

उंन्होने बताया कि शिविर 22 अक्टूबर मंगलवार को सुबह दस बजे से शुरु हो जाएगा व ठीक दो बजे समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या हो वह समय से आकर इस नेत्र परीक्षण कैम्प का लाभ उठाएं उन्होंने यह भी बताया है की सभी मारीज आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य साथ लेकर आए उन्होंने बताया है की कस्बा एट में भी 22 अक्टुबर को निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाएगा एट मे मां शारदा एंड संस श्री मुकेश शिवहरे गल्ला मंडी के सामने केम्प लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.