मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को दी गईं हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी
1 min read
मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को दी गईं हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)। मिशन शक्ति अभियान के 5 वें चरण के अंतर्गत दिन बुधवार को गल्ला मंडी स्थित वालिका विद्या मंदिर विद्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने संयुक्त रूप से महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत उनके अधिकारों को बताया
साथ ही साथ सरकारी योजनाओं के बारे में बिस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए महिला सुरक्षा हेतु महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 बमेंन पावर लाइन नम्बर 1090 आपात कालीन नम्बर 112 स्वास्थ्य सेवा नम्बर 102 और एम्बुलेंस नम्बर 108 के वारे में बिस्तृत रूप से जानकारी दी और उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई अराजक तत्व आपको परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें अथवा बताए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर कॉल करें और तुरन्त ही आपको सहायता उपलब्ध करायी जायेगी इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी सहित विद्यालय परिवार और छत्रायें महिलाएं मौजूद रहीं।