सपा से निष्कासित छोटू टाईगर के पक्ष में दिखा मुस्लिम समाज का अमला
1 min read
हक छीनने वालों का विरोध करेगा मुस्लिम समाज

जग दर्पण/मारुतिनंदन
उरई (जालौन)। कौमी एकता मंच के बैनर तले शहर के कोंच रोड़ कांशीराम कालौनी स्थित पीताम्बरा गेस्ट हाउस में मुस्लिम समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी Himself साहब ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन महबूब मंसूरी ने किया।
जबकि कार्यक्रम के आयोजक सलीम मंसूरी रहे।
शफीकुर्रहमान कश्फी, मिर्जा साबिर बेग, मुहम्मद तारिक माहिल तालाब, आमिर सिददीकी, इकबाल मंसूरी जालौन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।इस मौके पर मुस्लिम समाज के वक्तताओं ने कहा कि कोंच के रहने वाले छोटू टाइगर ने हमेशा सपा संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया इसके बाद भी सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने पार्टी के नेताओं को फर्जी तरीके से गुमराह करके सपा से निस्कासित करवाये जाने का काम कर दिखाया जिसका जिले का मुस्लिम समाज एकजुटता के साथ विरोध करता है।
और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से करता है।वक्तताओं ने मुस्लिम समाज का हक छीनने वालों का खुलकर विरोध किया जायेगा चाहे वह कोई भी राजनैतिक दल हो।