September 5, 2025

रामोत्सव को लेकर जगमगा उठा सदर बाजार

1 min read
Spread the love

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, सोमवार को किया जाएगा। अयोध्या में इस दिन को उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। पूरे देश में राम मंदिर में लेकर लोग उत्साहित हैं और अपने अपने हिसाब से वे जश्न मना रहे हैं, लोगों में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाने और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सदर लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के योगदान से यह व्यवस्था करवाई जा रही है। पूरे सदर में लाइटिंग का कार्य करवाया गया जिसको लेकर शनिवार को लाइट जलाकर सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरवीर सिंह राजू ने शुभारंभ किया। लाइट जलते ही पूरा सदर जगमगा उठा और राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये।

श्री राजू ने सभी राम भक्तों से अपील की है कि वे आज से लेकर 22 जनवरी तक अपने अपने घरों में दीप जलाकर अपना उत्साह दिखाए व रामलला का स्वागत अपने अपने घर रहकर ही करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस पल का इंतज़ार हम सभी राम भक्तों ने सालों से किया है और यह हम सभी के लिए दिवाली से कम नहीं है इसलिए इसको दिवाली जैसे धूम धाम से मनाएँ, यह हम सभी राम भक्तों की जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.